सोनाली नज़र आएँगी वर्धन पुरी के साथ

सोनाली सहगल को बड़े पर्दे पर आए काफी समय हो गया है। लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के बंद होने के कुछ महीने पहले ही अभिनेत्री को ‘जय मम्मी दी’ में सनी सिंह के साथ देखा गया था। यह जोड़ी इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी साथ दिखाई दी थी और उनकी सिज़लिंग कैमिस्ट्री को काफी सराहा गया था। सोनाली वर्धन पुरी के साथ एक रोमांस-हॉरर फिल्म में काम करने जा रही है, जो महान अभिनेता अमरीश पुरी के पोते हैं। फिल्म के शीर्षक की अभी घोषणा नहीं की गई है।  दोनों फिलहाल लंदन में हैं और कुछ समय से वहाँ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सोनाली इस नए स्टाइल को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं, जिसमें वे कदम रख रही हैं और फिल्म में अपने किरदार को लेकर बेहद खुश हैं।