‘वागले की दुनिया’ में किडनैप हुआ अथर्व !

 शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से‘ में अथर्व (शीहान कपाही) के अपहरण के कारण बुरे समय से गुजरना पड़ेगा। अथर्व और वंदना (पारिवा प्रणति) का दिन नोक-झोक से शुरू होता है, क्‍योंकि वंदना गलती से अथर्व पर डक्‍कू (दीपक पारीक) की तस्‍वीर ‘वांटेड- डेड ऑर अलाइव’’ लिखकर प्रिंट करने का आरोप लगाती है। अपने एक आम दिन में वागले परिवार को पता ही नहीं है कि उनके साथ कुछ बहुत बुरा होने वाला है। स्‍कूल जाते वक्‍त अथर्व को दो गुंडे किडनैप कर लेते हैं। अथर्व को क्‍या हुआ, यह पूरे वागले परिवार के लिये एक रहस्‍य बन जाता है, क्‍योंकि उनका जीवन तो साधारण है, फिर गुंडों से उनका पाला कैसे पड़ गया?