लोग परखने लगे रिश्तों को
परखना मत टूट जाएंगे फिर
दुनिया का कोई फेविकोल
जोड़ने में सफल नही होगा !!
हरेक की कद्र बिछड़ने के बाद,
करने की रस्म को बदल डालो
तारीफों के पुल बाद में बनाने की
रस्मो को आज बदल डालो !!
वक़्त आने दो मिलेंगे जरूर
सोचना ये छोड़ दो, आ जाओ न
आज ही मुलाकात कर लो न
देर होने से पहले बाते कर लो न!!
भगवती सक्सेना गौड़
बैंगलोर