कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन वैक्सीन को भी चकमा दे रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रोन कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए घातक हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप जीवनशैली और डाइट में कुछ जरूरी बदलाव करें. इससे इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होगी ।
डाइट में शामिल करें ये चीजें
फल, सब्जियां, नट्स, फलियां, बीज जैसी खाने की चीजों को डाइट में शामिल करें. ये आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स से इंफ्लामेशन को दूर करने में मदद मिलती है.
पानी की कमी न होने दें
शरीर में पानी की कमी न होने दें. ज्यादातर ऐसा होता है कि लोग सर्दियों में बहुत कम पानी पीते हैं. इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है और शरीर में पानी की कमी का सीधा असर इम्यून सिस्टम पर पड़ता है.
तनाव से दूर रहें
. तनाव या चिंता शरीर की इम्युनिटी को कमजोर करती है. स्ट्रेस को कम करने के लिए ऐसी एक्टीविटीज में शामिल हों जो स्ट्रेस को कम करे.।
भरपूर नींद लें
भरपूर नींद लें. रोजाना नींद पूरी न होने से किसी भी तरह की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.
डाइट पर विशेष ध्यान दें
मौसमी फल और विटामिन सी युक्त फल विशेषकर पपीता अनार सेवफल का प्रयोग इम्यूनिटी को बढ़ायेगा।
गाजर चुकंदर का जूस आंवला धनिया और एलोवेरा का जूस पाचन क्षमता को बढ़ाकर और आपको रोगों से बचाएगा।
हल्दी वाला दूध ताकत से भरपूर पुर एंटी ऑक्सीडेंट प्रदान करेगा।
हेल्थ चेकअप जरूर करवाएं
नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाएं. शरीर में विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन का स्तर जांचने के लिए चेकअप जरूरी है. इससे आप जान पाएं कि शरीर में किसी विटामिन की कमी तो नहीं है और फिर उसी के हिसाब से डाइट प्लान कर सकेंगे.
डॉ आरती मेहरा
पोषण एवं आहार विशेषज्ञ
Mobile no 7999 788 456