भारत में 24 घंटों में 8 हजार 603 कोरोना मरीज मिले , 415 मरीजों की मौत

नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के अंदर बनी हुई है।24 घंटों में 8 हजार 603 मरीज मिले हैं।वहीं, 415 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल,देश में 99 हजार 974 मरीजों का इलाज जारी है।नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 46 लाख 24 हजार 360 पर पहुंच चुकी है। जबकि, 4 लाख 70 हजार 530 मरीज जान गंवा चुके हैं।वहीं मेरठ से राहत भरी खबर है।जिला फिर कोरोना मुक्त हो गया क्योंकि न तो संक्रमण का कोई नया मामला सामने आया और जिन दो मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा था, वे भी स्वस्थ्य हो चुके हैं। उल्लेखनीय है इससे पहले 29 अक्टूबर को मेरठ कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन फिर 24 घंटे बाद ही संक्रमण के सात नए मामले सामने आ गए थे। बहरहाल, एक बार फिर से मेरठ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है जिससे प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 664 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,289 हो गई, जबकि 16 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 1,41,149 हो गई।राज्य के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 915 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,85,335 हो गई है।केरल में कोविड-19 के 4,995 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,45,085 हो गई है।वहीं, संक्रमण से 269 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,124 हो गई।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।मौत के नए मामलों में इसतरह के मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 44 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई।
आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,390 हो गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,445 हो गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,37,444 हो गई, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,479 पर स्थिर रही।केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,708 हो गई है, जबकि अब तक 3,31,257 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 49 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।