-पाकिस्तान ने 15 देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध
नई दिल्ली । कोरोना के नए ओमिक्रॉन वायरस से पूरी दुनिया में दहशत है। इस वेरिएंट ने अब पाकिस्तान, थाइलैंड, लातविया और नेपाल में भी दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान ने 15 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें क्रोएशिया, हंगरी, नीदरलैंड, यूक्रेन, आयरलैंड, स्लोवेनिया, वियतनाम, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मोजाम्बिक, लेसोथो, इस्वातिनी, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और नामीबिया शामिल हैं। जबकि अमेरिका में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वैक्सीन की डिमांड बढ़ गई है। नेपाल में 2 लोगों में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है। इनमें एक 71 साल का स्थानीय नागरिक और दूसरा 66 साल का विदेशी है। दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है। इनकी तबीयत फिलहाल गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विदेशी नागरिक 19 नवंबर को नेपाल आया था, जिसके संपर्क में आने से नेपाली व्यक्ति संक्रमित हुआ।
पाकिस्तान ने कारोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर सोमवार को कुछ शर्तों को छोड़कर 15 देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और 13 अन्य देशों को लेकर यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया। कोरोना वायरस रोधी उपायों के लिए शीर्ष निकाय नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने हवाई यात्रा की श्रेणी निर्धारित करने के संबंध में दुनिया में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। एनसीओसी के एक बयान के अनुसार, बैठक में विभिन्न देशों के यात्रियों के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर संशोधित श्रेणियां बनाई गई हैं। विभिन्न देशों को तीन श्रेणियों ए, बी और सी में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रहा है। यहां ओमिक्रॉन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए अस्पतालों को ओमिक्रॉन के मरीजों के इलाज के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ही पिछले महीने रिपोर्ट हुआ था। यहां मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों में ओमिक्रॉन से पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। ब्रिटेन में रविवार को ओमिक्रॉन के 86 नए केस मिले। यूके में अब कुल पीड़ितों की संख्या 246 हो गई है। शनिवार तक यहां 160 केस थे, यानी एक दिन में ओमिक्रॉन के मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। बीते दिन यूके में कोविड-19 के 43,992 नए केस मिले। यहां अब तक 1.04 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका के 15 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। इनमें कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, हवाई, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, मिसोरी, नेब्रास्का, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, यूटा, वॉशिंगटन और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के चीफ ने बताया कि अभी भी यूएस में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या ही ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है। हर दिन यह सुनने में आ रहा है कि संदिग्ध ओमिक्रॉन केस मिले हैं। वेस्ट अफ्रीका के देश सेनेगल में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला है। इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च ने रविवार को इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि जीनोमिक लैब की मदद से 3 दिसंबर को इस मामले की पहचान की गई। संस्थान के मुताबिक एक यात्री के देश छोड़कर जाने के दौरान इस मामले का पता चला था। उसे ओमिक्रॉन का संक्रमण कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। सेनेगल में कोरोना के कुल 74,024 मामले मिल चुके हैं। इनमें 1,886 की मौत हो गई।