मनोरंजन चैनल आज़ाद ने अपना चौथा ओरिजिनल शो लवपंती लॉन्च किया है। शो में एक महत्वपूर्ण किरदार केदारनाथ सिंह का रोल मनीष खन्ना निभा रहे हैं। मनीष खन्ना असल में वाराणसी, यूपी के रहने वाले हैं। उन्होंने ज़मीन, माई वाइफ्स मर्डर, डी डे, मुंबई मिरर, जय हो, सिलसिला है प्यार का जैसी 22 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने जय हनुमान, जय महाभारत, महादेव, कहीं किसी रोज़, प्यार का दर्द है, परदेस में है मेरा दिल, नागिन, मोल्की, ब्रह्मराक्षस, सिद्धि विनायकजैसे 100 से ज्यादा धारावाहिक और जिंदाबाद, ए माउस इन ए ट्रैप जैसी वेब सीरीज की है। इस रोल के लिए मुजको ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी सिवाय इसके कि मैंने अपनी मूंछें खुद बढ़ाईं ताकि परफॉर्मेंस में कोई अड़चन न आए।
एक अन्य महत्वपूर्ण किरदार देवी सिंह का रोल जिसका मशहूर एक्टर स्मिता डोंगरे निभा रही हैं।जो घर की सबसे बड़ी महिला हैं, और घर पर पूरा अधिकार रखती हैं। वो बहुत पढ़ी-लिखी नहीं हैं, और एक निम्न आर्थिक परिवार से हैं और इसलिए अब वो ऐशों आराम की ज़िंदगी का आनंद ले रही हैं।