अदिति गुप्ता अपने अगले शो में गले में स्टैथोस्कोप पहने नजर आएंगी! सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नए मेडिकल ड्रामा धड़कन ज़िंदगी की में अदिति गुप्ता प्रमुख नायिका डॉ दीपिका सिन्हा का रोल निभा रही हैं। जहां दर्शकों ने पर्दे पर उनके अलग-अलग किरदारों में उनका विनम्र रूप देखा, वहीं इस शो में अदिति गुप्ता एक इरादों की पक्की और स्पष्टवादी किरदार निभा रही हैं।अदिति ने कहा पहला एपिसोड पढ़ने के बाद मैंने खुद से कहा कि मुझे इस शो का हिस्सा बनना चाहिए क्योंकि एक एक्टर के रूप में इस तरह के रोल्स करना बड़ी खुशी देता है और कुछ एक्टर्स को तो इस तरह के शोज़ का इंतजार ही रहता है। यह एक मेडिकल ड्रामा है और मैंने इससे पहले इस तरह के विषय में कभी हाथ नहीं आजमाए हैं, तो यह ज्यादा चैलेंजिंग होगा। मुझे पता था कि पहले ही दिन से मुझे इसमें बहुत मेहनत करनी होगी और मुझे खुशी है कि मुझे इतनी मेहनत करने का मौका मिला। मैं