इंडियाज़ गॉट टैलेंट को होस्ट करेंगे अर्जुन बिजलानी

 टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट में जजों के रूप में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह, किरण खेर और मनोज मुंतशिर के शामिल होने के बाद अब इस लिस्ट में चार चांद लगाएंगे घर-घर में जाने-पहचाने नाम और पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी। यह जाने माने एक्टर इस टैलेंट शो के होस्ट की जिम्मेदारी निभाएंगे।इस शो को होस्ट करने को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा, “इंडियाज़ गॉट चैलेंज जैसे प्रतिष्ठित शो में आकर मैं बेहद खुश हूं। मैं जजों के कमाल के पैनल के साथ इस प्लेटफाॅर्म पर आने के लिए दोगुना उत्साहित हूं। मैं शिल्पा मैम और किरण मैम का बड़ा फैन हूं और यह सोचकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मुझे इंडियाज़ गॉट टैलेंट में उनके साथ आने का मौका मिलेगा।