वागले की दुनिया में होगा डांस कॉम्‍पीटिशन

 शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से’ के आने वाले एपिसोड का कथानक प्रासंगिक होगा और सखी के इर्द-गिर्द होगा। उसमें दो बहुत टैलेंटेड डांसर्स आभा (रक्षा ठाकुर) और कार्तिक (विनोद ठाकुर) भी होंगे।

सखी और विवान एक नामी डांस कॉम्‍पीटिशन में परफॉर्म करने और अपने होमटाउन मुंबई का प्रतिनिधित्‍व करने को लेकर उत्‍साहित हैं। हालांकि, उनकी खुशी जल्‍दी ही खत्‍म हो जाती है, जब उनकी डांस टीचर उन्‍हें बताती हैं कि उनकी जगह आभा और कार्तिक ने ले ली है। इस पर सखी का दिल टूट जाता है और वह सोचती है कि उनकी टीचर ने उनके साथ गलत किया। हालांकि, यह जानकर कि आभा और कार्तिक दिव्‍यांग हैं, वागले परिवार सखी को सलाह देता है कि वह बुरा न माने, क्‍योंकि उन्‍हें कॉम्‍पीटिशन में होना चाहिये। सखी फैसला करती है कि वह आभा और कार्तिक के साथ डांस का मुकाबला करेगी। वह कपल एक दमदार और बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर मुकाबला जीत लेता है और सखी भी उदास होने या जलने के बजाए आश्‍चर्यजनक रूप से खुश हो जाती है।