शो ‘बाल शिव‘ के कलाकार हाल ही में शिव की नगरी वाराणसी गये थे। इस दौरान आन तिवारी (बाल शिव), मौली गांगुली (महासती अनुसुइया), सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव) और शिव्या पठानिया (देवी पार्वती) ने अस्सी घाट पर भव्य देव दीपावली सेलिब्रेशन में भाग लिया और वहां पर बड़ी संख्या में आये शहर के अपने प्रशंसकों से मिले। लेकिन घाटों के इस शहर की यात्रा विश्व-विख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिये बिना अधूरी है। बाल शिव के कलाकारों ने इस प्रतिष्ठित मंदिर में जाकर महादेव का आशीर्वाद लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हुये आन तिवारी ऊर्फ बाल शिव ने कहा, ‘‘मैं भगवान शिव का एक भक्त हूं और मुझे उनकी कहानियां सुनना एवं उनके मंदिरों में जाना अच्छा लगता है।