राजीव ने ऋषभ से तोड़े सारे रिश्ते

 ‘तेरा यार हूँ मैं’ में  ऋषभ और बेरी के बीच गार्गी (तसनीम खान) को लेकर बहस हो जाती है। इसकी वजह से एक दुखद घटना घटती है, बेरी छत से नीचे गिर जाता है। राजीव और दलजीत की शादी में बड़ी मुश्किल से सुबह आई है और इस घटना से उनके रिश्ते को अग्निपरीक्षा से होकर गुजरना होगा। 

बेरी छत से नीचे गिर जाता है और उसे काफी चोटें आती हैं, जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान है। हर कोई यह जानकर सदमे में है कि एक्सीडेंट की वजह से बेरी की थोड़ी याददाश्त भी चली गई है और उसका पैर बुरी तरह चोटिल हो गया है। ऋषभ को अफसोस हो रहा है वहीं दलजीत और राजीव यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह एक्सीडेंट हुआ कैसे। जल्द ही राजीव को यह पता चल जाता है कि ऋषभ और बेरी के बीच लड़ाई हुई और ऋषभ ने गलती से बेरी को छत से धक्का दे दिया। इससे राजीव आगबबूला हो जाता है। उनका रिश्ता ऐसे मुकाम पर पहुँच जाता है जहाँ राजीव, ऋषभ से सारे नाते तोड़ लेता है।