इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा) वीकेंड तथा पुरस्कार का २२ वा संस्करण अब यस आयलैंड, अबू धाबी में मार्च १८ और १९, २०२२ को मनाया जाएगा | यह समारोह अबू धाबी के सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग तथा अबू धाबी के आकर्षक अनुभव क्यूरेटर प्रमुख ‘मीरल’, के सहयोग से आयोजित किया जाएगा |
भारत और अबू धाबी में व्यापार तथा सांस्कृतिक विनिमय द्वारा बहुत ही अच्छे सम्बन्ध दशकों से रहे है |२०२२ में आयोजित किया गया आईफा वीकेंड तथा पुरस्कार समारोह लाखों फैंस की उपस्थिति में दो देशों के घनिष्ठ संबंधों की नींव को और दृढ़ करते हुए, सिनेमा के महोत्सव के माध्यम से एकता और सकारात्मकता का सन्देश देते हुए, अब अबू धाबी में स्थित यस आयलैंड की ओर बढ़ रहा है |बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान द्वारा संचालित यह समारोह यस आयलैंड, अबू धाबी के अत्याधुनिक एतिहाद अरीना एंटरटेनमेंट वेन्यू पर, जो कि यस बे वॉटरफ़्रन्ट, यस आयलैंड, अबू धाबी का एक हिस्सा है, संयोजित होगा |