रसिका अब उतरेंगी खेल के मैदान में ‘स्पाइक’ सीरीज के साथ

अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री रसिका दुग्गल बहुत ही जल्द एक और धमाकेदार प्रोजेक्ट से दर्शकों का दिल जितने के लिए तैयार है | रसिका ‘मिर्जापुर’ सीरीज  से लोगों के दिलों घर कर चुकी है | जी हाँ,  निष्ठा शैलाजन और धवल शाह की सीरीज़ ‘स्पाइक’ में वर्सटाइल अभिनेत्री  रसिका दिखाई देंगी और पहली बार वो स्पोर्ट्स से जुड़े किसी सीरीज में अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगी | अब तक दर्शकों ने रसिका को कई रूप में अभिनय करते हुए देखा है मगर अब वो खेल के मैदान में वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी | अपने आप को पूरी तरह से किरदार में ढालने के लिए इन्होने मुंबई में  ३ महीने वॉलीबॉल को सीखा हैं | 

रसिका एक मंजी हुई कलाकार है |  इन्होंने  अपना प्रशिक्षण पूरा करने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में पहला शूटिंग शेड्यूल भी पूरा कर लिया हैं। अपने करियर के दौरान ये कई तरह की भूमिका निभा चुकी है और हर प्लेटफार्म पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं | रसिका इस स्पोर्ट्स ड्रामा ‘स्पाइक’ सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रही है और इस तरह के जॉनर में वो पहली बार दिखाई देगी |