सैना का चमचमाता सितारा
कर्क्तव्य पथ अग्रसर ग्रुप सारा,
आसमां मे हेलीकॉप्टर दमका,
विलीन हुए तेरह वीर निराकार ,
जनरल विपीन रावत सपूत प्यारा,
समाचार से स्तब्ध देश,जगत सारा,
मौसम,बदला, विस्फोट,बदला नजारा,
कृतिका,तारणी,खोये मां,बाप,सहारा,
आंख सबकी नम,भारत में गहरा गम,
रावत के व्यक्तित्व को विश्व,करें नमन,
जनरल देशसुरक्षा का लेते सदासंज्ञान,
राष्ट्र सर्वोपरि,सैना हितार्थ सदा चिंतन,
युध्द कौशल से पाक,चीन की सांसत में जान,
रणनीति प्रवीण कूट रचना से सफल हुए प्लान,
महायोद्धा ने कारगिल,उरी,लद्दाख में दिखाया कौशल,
सर्जिकल स्टाईक से बदला लेने का, प्लान सफल,
नेतृत्व में आपके हर बार दुश्मन हारा, पाक,चीन,की नापाक हरकत,का दिया जवाब करारा,
शोर्यके पर्याय जनता के चहेते विपीन रावत महानायक को देश करें नमन,
रणकूटनीति से चीन के विस्तार वाद का किया हनन,
आंतकियो के होंसले किए पस्त,
जम्बु कश्मीर उत्तरांचल हे मस्त,
जल,थल,नभ,सैना के,सी.डी.एस.बन संभाली कमान,
संयोजन से बंधी मुठ्ठी सी, भारतीय सैना का विश्व में बढ़ाया मान,
राष्ट्र करें सच्चे देशभक्त का गौरव गान,
दुर्घटनाग्रस्त कर्क्तव्य पथ पर बलिदान,
बढाई विश्व में आयुध,सैन्य बल से भारत की शान,
बढ़ाने देश,तिरंगा कीआन बान शान, जान की कुर्बान,
वीर सपूत की शान बढ़ाने तिरंगा बना कफ़न,
तोपों की देकर सलामी,प्रगट करें राष्ट्र आभार,
असमायिक निधन पर देशद्रोही मनाए जश्न ,
कसो इन पर नकेल,समाप्त होवे इनका खेल,
आस्तिन के है ये सांप,दो दण्ड की रुह जाए कांप,
वीरप्रसूता वसुंधरा के सपूत महान, आपने सैन्य अधिकारी, तैयार किए जवान,
आपके नक्शे कदम पर चलकर,
संंजोएआपके स्वप्न करे साकार,
भारतीय सैना रहेगी उन्नत शिखर पर
देश रक्षा हितार्थ,
पहली गोली नहीं होगी हमारी,जवाब में होगी गोली अनगिनत,
सीख यह, आपकी,आदर्श हमारी, सादर सच्ची श्रद्धांजलि हमारी,
नंदकिशोर उपाध्याय’प्रबोधक’
सरस्वती नगर’धार (म.प्र.)
मो.7000624894