इंदौर, 21 दिसंबर । शहर के बीचों बीच होकर बहने वाली कान्ह व चंद्रभागा नदियों के पानी में जहरीले केमिकल से झाग बन रहे हैं। शिवाजी मार्केट के पीछे छोटे पुल पर जब पानी उछलकर आगे बढ़ता है तो ये झाग देखे जा सकते हैं। अब नदियों झाग देखे जा सकते हैं। अब नदियों में प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंदौर की खान नदी का संगम शिप्रा नदी में हुआ है। उज्जैन में शिप्रा का पानी नहाने काबिल नहीं रहा है। बार-बार की शिकायत के बाद कलेक्टर ने कड़ा कदम उठाकर कहा है कि कान्ह व चंद्रभागा को प्रदूषित करने वाली फैक्ट्रियों पर रिमूव्हल की कार्रवाई की जाएगी। जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी उद्योग ने खान नदी में केमिकल या जहरीले पदार्थ छोड़े तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाए जाएंगे। यहां तक कि ऐसी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया जाएगा।
अभी खान नदी के पानी से शिप्रा मैली हो रही है। शिप्रा का पानी नहाने काबिल नहीं रहा है। सिंहस्थ के दौरान शिप्रा को साफ करने की जो कोशिश की गई थी वह भी बेकार हो गई है। अब फिर से इंदौर जिला प्रशासन कान्ह नदी की हालत सुधारने में जुटा है। नगर निगम भी ट्रिटमेंट प्लांट के जरिये पानी साफ कर रहा है।