इन्दौर। प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल में नव निर्वाचित परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं के समूहगान से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश चौधरी ने चारों सदनों के सभी पदाधिकारियों को अनुशासन एवं शिष्टाचार के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुए विद्यालय की गरिमा को उन्नत करने की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि यह पद शक्ति का नहीं बल्कि जिम्मेदारी का द्योतक है। अतः आप सभी से अपेक्षा है कि आप इस जिम्मेदारी का निर्वाह कुशलतापूर्वक करेंगे। विद्यालय के हेड बॉय – आदित्य सेन, हेड गर्ल – स्तुति गुप्ता, डिसीप्लिनरी कैप्टन बॉय – संवर्घ खांडवे, डिसीप्लिनरी कैप्टन गर्ल – इशिता सुराना, लिटरेरी कैप्टन बॉय – कृष्णा शर्मा, लिटरेरी कैप्टन गर्ल – गर्दिशा बैरागी, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय- ध्रुव जोशी, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल – श्रद्धा नायर मनोनित हुए। इसी प्रकार ब्रिलिंयट हाउस कैप्टन – पुष्पेन्द्र सिंह राणा, वाइस कैप्टन – मिनांश कोरडे, डिसीप्लिनरी कैप्टन बॉय – विधान मीना, डिसीप्लिनरी कैप्टन गर्ल – मुस्कान रत्नाकर, लिटरेरी कैप्टन बॉय – निर्मल बाफना, लिटरेरी कैप्टन गर्ल – जैनब कपाड़िया, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय – उमंग जैन, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल – भूमिका मंडलोई मनोनित हुए। जीनियस हाउस कैप्टन – विदित गुप्ता, वाइस कैप्टन – कनिष्का जैन, डिसीप्लिनरी कैप्टन बॉय – संस्कार गुप्ता, डिसीप्लिनरी कैप्टन गर्ल – अनुशा सिंह, लिटरेरी कैप्टन बॉय – आर्यमन जैन, लिटरेरी कैप्टन गर्ल – वानिशा मंडलोई, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय – आर्यन माथुर, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल – कायल जैन मनोनित हुए। रेडिएंट हाउस कैप्टन – शुभम सिंह, वाइस कैप्टन -अनंत शर्मा, डिसीप्लिनरी कैप्टन बॉय – तनिष्क मालवीय, डिसीप्लिनरी कैप्टन गर्ल – वैदिका व्यास, लिटरेरी कैप्टन बॉय – आराध्य शर्मा, लिटरेरी कैप्टन गर्ल – मोक्षिता जैन, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय – कनिष्क शुक्ला, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल – सानिया कुमावत मनोनित हुए। टैलेंटेड हाउस कैप्टन – सिया खरे, वाइस कैप्टन – जगन्नाथ मोहपात्रा, डिसीप्लिनरी कैप्टन बॉय – सफल जैन, डिसीप्लिनरी कैप्टन गर्ल – अनुष्का जैन, लिटरेरी कैप्टन बॉय – जनक राठी, लिटरेरी कैप्टन गर्ल – काव्यायनी चौकसे, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय – नैवेद्य वर्मा, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल – इशिका कुशवाह मनोनित हुए कार्यक्रम में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रेखा कपूर, प्रायमरी इंचार्ज श्रीमती शीना अब्राहम, असोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती पिंकी नायर, स्पोर्ट्स इंचार्ज अरूण कुमार पासवान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वेणु राणे ने किया।