‘जी ले जरा’ से परेशान हुए वाईन अरोड़ा

 चंडीगढ़ के रहनेवाले निर्माता-निर्देशक-अभिनेता वाईन उर्फ विनय अरोड़ा ने मार्च 2019 में चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिंदी फ़ीचर फ़िल्म ‘जी ले जरा’को घोषणा की और शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे थे।लकिन दुर्भाग्यवश कॅरोना का आगमन हो गया, जिसके चलते उन्हें फ़िल्म शूटिंग की तैयारी को रोकनी पड़ी। अब वे फिर शूटिंग की तैयारी कर ही रहे थे तो इसी बीच उन्हें खबर लगी कि फेमस निर्माता-निर्देशक-अभिनेता फरहान अख्तर ने इन्ही के फिल्म टाइटल पर यानि ‘जी ले जरा’ की घोषणा कर दी। जिससे निर्माता-निर्देशक-अभिनेता वाईन अरोड़ा सदमे में आ गए और काफी परेशान है। जिसके कारण वाईन अरोड़ा के मित्र व निर्देशक गुरुदेव अनेजा ने उन्हें मीडिया के जरिए अपनी बात पहुँचाने की सलाह दी।