वंदना बनी सीक्रेट सैंटा

 शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से’ में वंदना ने सभी के लिये कुछ खास प्‍लान किया है।

क्रिसमस आने वाला है और वंदना ने अथर्व और सखी का सीक्रेट सैंटा बनने का फैसला किया है। वह उन्‍हें सैंटा को एक चिट्ठी लिखने के लिये कहती है, जिसमें उनकी क्रिसमस विशेस हों। अपने क्रिसमेस प्रेजेंट्स पाकर दोनों ही बच्‍चे बहुत खुश होते हैं। लेकिन बात यहीं खत्‍म नहीं होती है। इस मौके को और भी खास बनाने के लिये वंदना उन पाँच स्‍पेशल लोगों को आमंत्रित करती है, जिन्‍होंने अथर्व के अपहरण के समय मदद की थी। और वे लोग हैं – सीआईडी इंस्‍पेक्‍टर, गुलाबो, विद्युत को अस्‍पताल ले जाने वाला जॉगर, आशा और उसका पति। अथर्व और विद्युत भी इन लोगों को क्रिसमस के मौके पर दिल से धन्‍यवाद देते हैं।