शैफाली शाह एवं , कीर्ति कुलहरी नए रूप में

अभिनेत्री शैफाली शाह डिज़्नी+ हॉटस्टार पर जल्द आ रहे मेडिकल ड्रामा में सर्जन की भूमिका में दिखेंगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शैफाली शाह और अत्यधिक प्रतिभाशाली कीर्ति कुलहरी द्वारा अभिनीत इस पॉवर पैक्ड सीरीज़ का निर्माण सनशाईन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। इसके निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह हैं। इस दिलचस्प सीरीज़ की कहानी मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखी है। ह्यूमन सीरीज़ में चिकित्सा की दुनिया के अप्रत्याशित रहस्यों का खुलासा किया गया है।