इन्दौर शिर्डी पदयात्रा के लिए निकले 21 सांई भक्तों का दल पहुंचा धुलिया –

:: स्थानीय लोगों ने किया स्वागत ::
इन्दौर। गुरूवार को प्रतीक स्वरूप निकाली गई इन्दौर से शिर्डी पदयात्रा के लिए निकले 21 सदस्यों का दल गुरूवार को धुलिया पहुंचा। धुलिया पहुंचते ही सभी स्थानीय लोगों ने वहां सभी 21 सदस्यों का शाल-श्रीफल से सम्मानित किया। वहीं धुलिया से अगला पड़ाव सांई भक्तों का मालेगांव रहेगा। जहां सभी भक्तों के रहने-ठहरने एवं खाने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
प्रतीक स्वरूप आयोजित पदयात्रा आयोजक प्रदीप यादव ने बताया कि गुरूवार को 21 सदस्यों का दल बड़ागणपति से 425 कि.मी. की इन्दौर से शिर्डी पदयात्रा के लिए रवाना हुआ था। पदयात्रियों द्वारा इन्दौर से शिर्डी तक के मार्ग में मानव सेवा कार्य भी किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना काल को देखते हुए सभी को सेनाटाईजर व मास्क का वितरण भी किया जा रहा है व कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है। इन्दौर से शिर्डी प्रतिक स्वरूप निकाली गई इस यात्रा में 13 पड़ाव बनाए गए हैं। जिसमें गुरूवार रात तक 21 सदस्यों का दल मालेगांव पहुंचेगा। गुरूवार को दोपहर में जैसे ही 21 सदस्यों का दल धुलिया पहुंचा वहां ज्ञानेश्वर होल्कर, राज साहू, सुनील वालेकर, दीपक वालेकर, संतोष भुसारी, पिंटु यादव, रितेश यादव, दिनेश पतालिया एवं धुलिया साई समिति से मोहन पाटीदार, संजय कंग, जीतू शर्मा, जगदीश तोमर, तलिका, निशा चौहान, संजय शर्मा, मोहन पहलवान, राजेश जोशी, गणेश बागड, नितीन कुंझरकर, गोकुळ माली, प्रवीण अजलकर आदि साई भक्तों ने पदयात्रियों का स्वागत फूलमालाओं से किया।
:: 4 जनवरी को लेंगे बाबा का आशीर्वाद ::
पदयात्रा आयोजक प्रदीप यादव ने बताया कि 23 दिसंबर गुरूवार से आयोजित इस 13 दिवसीय पदयात्रा में 13 पड़ाव बनाए गए हैं। जिसमें सभी पदयात्रियों की रहने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। 21 सदस्यों का दल सोमवार 3 जनवरी को शिर्डी पहुंचेगा। जहां मंगलवार 4 जनवरी को 21 सदस्यों का दल शिर्डी में सांई बाबा के दरबार पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे।