नैचरोपैथी थेरोपी का वर्चुअल हेल्थ कैंप 2 जनवरी को

इन्दौर । मुंबई की जानी मानी नैचरोपैथी चिकित्सक डॉ. रेणुका देसाई का नेचरोपेथी हेल्थ कैंप का ‘वर्चुअल आयोजन’ अर्थ आरोग्य नैचरोपैथी सेंटर के तत्वाधान में 2 जनवरी को किया जा रहा है। वर्चुअल हेल्थ कैंप में डॉ. देसाई पीठ दर्द, कमर दर्द, जोड़ो के दर्द, बाल झड़ने, महिलाओं के समस्याओं, वजन बढ़ने, दुबलेपन, हृदयरोग, मधुमेह, रक्तचाप, बच्चा नही होने, किडनी, लिवर, कैंसर जैसे बीमारी पर कॉन्सलिंग करेंगे। वर्चुअली शामिल होने के लिए पंजीयन जारी है। पंजीयन के लिए व्हाट्सएप पर संपर्क कर के wa.me/918602211756 पंजीयन करवाया जा सकता है पंजीयन 1 जनवरी शाम 8 बजे तक स्वीकार्य किया जायेगा।