अभिनेत्री डेलनाज ईरानी का कहना है मैं कभी ऐसी व्यक्ति नहीं रही जो महीने में 30 दिन काम करती हो। मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मैं किसी भी प्रोजेक्ट को लेने से पहले एक ब्रेक ले लूं ,डेलनाज ईरानी शो ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ में नज़र आएँगी।
‘कभी कभी इत्तेफाक से’ एक बहुत ‘फील-गुड और ‘स्लाइस ऑफ ए लाइफ’ वाला शो है। इसमें कोई भी नेगेटिव कैरेक्टर नहीं हैं। यह संयुक्त परिवार की एक बेहद प्यारी कहानी है और शो में मेरे किरदार का नाम ‘किरण’, उर्फ ‘गोली बुआ’ है, जो परिवार में बच्चों की चाची है। यह अब तक की सबसे अलग साथ ही सबसे कठिन भूमिका है जो मैं निभा रही हूँ, भले ही यह एक मजेदार शो हो, यह पूरी तरह कॉमेडी शो नहीं है, जिस शैली में लोगों ने मुझे ज्यादातर देखा है। किरण एक शिक्षिका है, जो एक बेहद मजबूत नेतृत्व वाली महिला है। वह परिवार में बड़ों और छोटों के बीच की कड़ी हैं, बच्चों की दोस्त होने के नाते वे उसपर विश्वास करते हैं। लोग इस बार डेलनाज को बिल्कुल अलग नजरिए से देखने वाले हैं और यह बात मुझे बेहद उत्साहित करती है।