एस एस राजा ( फिल्म निर्माता और निर्देशक ) कभी डाकुओं के खौफ के किस्सों और दस्तानों को बयां करने वाली चंबल घाटी अब कला और सिनेमा की इबारत लिखने का कार्य कर रही है। एक दशक पहले जिस धरती पर पकड़ ,फिरौती और लूट के शब्द गुँजते थे, आज वहाँ लाइट, कैमरा, एक्शन के शब्द गूंज रहें है।एस एस राजा ने बताया कि आवारगी वेब सीरिज में मुंबई के कलाकारों के साथ इटावा और औरिया के कलाकार मुख्य भूमिकाओं में कार्य करते हुए दिखाई देंगें। आवारगी वेब सीरीज में औरैया के विवेक राज, गरिमा पोरवाल, जब्बर सिंह, राजेश सोनी, वीरेंद्र सेंगर एस पी राणा ,अमित तिवारी, प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे । राजा ने बताया कि सिनेमा वो एक शस्त्र है जिसका प्रयोग युद्ध का परिणाम तय करता है, चम्बल में सिनेमा उपेक्षा का दंश झेल रहे चम्बल को विकास का नया आयाम दिखा सकता है टूरिज्म और कई और उधोग चंबल की सूरत सुधार सकते हैं, चंबल के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार और हुनर के लिए नये अवसर पैदा करेगा।