काॅमेडी शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ ने अपने 200 एपिसोड्स सफलतापूर्वक पूरे कर लिये । इस शो के 200 एपिसोड्स पूरे कर लेने के अवसर पर शो के प्रतिभाशाली कलाकारों ने इसका हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इस शो के अब तक के सफर में उन्हें हासिल हुई उपलब्धियों के बारे में भी बताया।
अंबरीश बाॅबी, जोकि रमेश प्रसाद मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘और भई क्या चल रहा है? साल 2021 की वह सबसे अच्छी चीज है, जो मेरे साथ हुई। एक ऐसे दिलचस्प शो का हिस्सा बनने का मौका पाना, सेट पर एक बेहतरीन परिवार का मिलना और शो के जरिये घर-घर में पहचान बनाना, इन सारी बातों ने इस सफर को और भी खास बना दिया है।