शुभ लाभ- आपके घर में’ में खतरनाक फायर सीन

 शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के आने वाले एपिसोड्स में एक खतरनाक फायर सीन होगा, जिसमें अदितिएक दुकान में फंस जाएगी, जहाँ आग लगी होगी। दुकान के बाहर खड़ी सविता बढ़ती आग से माही को बचाने के लिये दौड़ेगी। उसके पास खड़े लोग उसे आग में जाने से रोकेंगे, लेकिन सविता नहीं रूकेगी, क्‍योंकि उसे उस समय केवल अपनी बेटी दिखाई देगी। 

सविता की भूमिका निभा रहीं गीतांजली तिकेकर ने कहा, ‘’बतौर एक्‍टर, पूरा सीक्‍वेंस मेरे लिये एक चुनौतीपूर्ण, लेकिन संतोषजनक अनुभव था। एक ही किरदार में इतने अलग-अलग तरह की भावनाओं को प्रकट करना हर एक्‍टर का सपना होता है। 

अदिति की भूमिका निभा रहीं माही शर्मा ने कहा, ‘’मैं इससे पहले कुछ शोज में काम कर चुकी हूँ, लेकिन मुझे कभी स्‍टंट करने का मौका नहीं मिला।