पहले प्यार की फीलिंग बहुत ही खूबसूरत होती है मानो पेट में अजीब सी गुदगुदाहट हो और कदम सातवे आसमान पर। पहले प्यार की इसी फीलिंग को बहुत ही रूहानी तरीके से पंजाबी सेंसेशन सतिंदर सरताज ने टी सीरीज द्वारा निर्मित अपने नए सिंगल कमाल हो गए में शानदार तरीके से दर्शाया है। सतिंदर द्वारा कंपोज्ड इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में उनके साथ इरविनमीत कौर नज़र आएंगी। इस गाने का वीडियो बहुत ही प्यारा है, इसमें दर्शाए गए प्रमाणिक पंजाब के लोकेशन से लेकर मधुर आवाज तक सारी चीज आपको एक बार फिर प्यार में विश्वास दिलाएगी।