अर्जुन बिजलानी के द्वारा होस्ट किए जा रहे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां – किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह और मनोज मुंतशिर जजों की कुर्सी पर नजर आएंगे और इस सीज़न का ‘गज़ब देश का अजब टैलेंट’ परखेंगे। फ्रेमैंटल के निर्माण में बने ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ का प्रीमियर 15 जनवरी होगा और इसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा।
अपने नए सीज़न में इंडियाज़ गॉट टैलेंट देश भर से अनोखा और बेमिसाल टैलेंट लेकर आ रहा है और उनके लिए अवसरों के द्वार खोलने जा रहा है। इस सीज़न में असाधारण रूप से कुशल, दिल छू लेने वाली और जबर्दस्त परफॉर्मेंस पेश की जाएंगी, जिनमें डांसर्स से लेकर सिंगर्स तक, जादूगर, कॉमेडियंस एवं रैपर्स से लेकर बीटबॉक्सर्स और स्टंटमैन तक, हर वो टैलेंट होगा जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।