अखिलेश यादव की सुरक्षा बेहतर करने के लिए सपा ने लिखा शाह को खत

उनका राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड सुरक्षा कवर बहाल करे
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिए गए सुरक्षा कवर के स्तर को बढ़ाने की मांग की है। सपा ने मांग की हैं कि उनके नेता को जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया जाए है, जो पर्याप्त नहीं है, उनका राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) सुरक्षा कवर बहाल करे।
बता दें कि जेड प्लस सुरक्षा व्यक्ति-विशेष की सुरक्षा के लिए होती है, जिसमें कई सुरक्षा कर्मी उनकी सुरक्षा करते हैं। वहीं, एनएसजी सुरक्षा उन परिस्थितियों में दी जाती है जहां पूरे देश या बड़े समूह की सुरक्षा को खतरा हो और यह एक विशेष बल के रूप में कार्य करता है।
दरअसल जेड प्लस सुरक्षा भारत सरकार की ओर से मिलने वाली एक शीर्ष स्तर की सुरक्षा है, जिसमें ज्यादा संख्या में पुलिस सुरक्षा बल और निजी सिक्योरिटी गार्ड शामिल होते हैं। जेड प्लस सुरक्षा में व्यक्ति के चारों ओर 20-30 सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं, इसमें से कुछ सीआईडी (सीआईडी), कुछ कमांडो और कुछ अन्य उच्च सुरक्षा बल के सदस्य हो सकते हैं।
वहीं एनएसजी भारत सरकार का एक विशेष बल है, जो आतंकी हमलों, हिंसक घटनाओं, हाईजैकिंग या किसी भी अन्य प्रकार के खतरे से निपटने के लिए प्रशिक्षित होता है। एनएसजी का मुख्य उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, खासकर उन स्थितियों में जब सामान्य पुलिस या अन्य बलों से निपटना कठिन हो।