‘गुडनाइट इंडिया’ के अमित टंडन का कहना है की टेलीविजन पर मैं पहली बार काम कर रहा हूं, और मैं अपने उत्साह को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे फैंस से हमेशा जो बेशुमार प्यार एवं प्रशंसा मिली है, उसका मैं बहुत आभारी हूं, और इससे मुझे हर गुजरते दिन के साथ और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। मुझे लगता है कि खासकर महामारी के दौरान मिली प्रतिक्रियायें शानदार हैं। शो में दर्शकों के लिए ऐसी कहानियां लाई जाएंगी जोकि जुड़ाव बनाने वाली हैं और उनके चेहरों पर मुस्कान लाएंगी। हमारा उद्देश्य उन्हें कुछ हलका-फुलका मनोरंजन देना और उनके दिन के आखिरी घंटे को खुशियों से भर देना है। हम शो के साथ ढेर सारी मुस्कुराहटों, खुशियों और आनंद का इंतजार कर रहे हैं, जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं।