शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ में एक दा राजेश वागले (सुमीत राघवन) को हार्ट अटैक आता है और उनकी जान खतरे में हैं। सभी को यह पता है कि कुछ दिनों से राजेश वागले अपना बेस्ट परफॉर्म नहीं कर पा रहा है और वह हाल में एक बैंक घोटाले में भी पीड़ित रह चुके हैं। अपनी वर्क लाइफ में लगातार बढ़ रही समस्याओं के बाद, वह बेहद जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस को पाने में नाकाम रहा है। राजेश हमेशा से अपने बच्चों का साथ देने वाला पिता रहा है और अब जबकि उसका बॉस ने उसे जरूरत से ज्यादा काम पकड़ा दिया है, माया उसके आइडिया का क्रेडिट ले जाती है, वह परेशान है और अपने बच्चों एवं परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहा है। इससे वह बहुत परेशान है और डिप्रेशन में आ गया है।
आखिरकार, तनाव बढ़ता जाता है और एक ऐसे ही पल में, राजेश जमीन पर गिर जाता है और उसे हार्ट अटैक आ जाता है। तनाव हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। राजेश को आया हार्ट अटैक आम आदती की पीढ़ा का प्रमाण है जिसे अनिश्चितता में काफी उथल-पुथल दिखाई पड़ती है।