इन्दौर । नर्मदा के प्रसिद्ध धाराजी घाट पर 35 लाख रुपए की लागत से निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन विधायक पहाड़सिंह कन्नोजे, बोल बम कावड़ यात्रा के प्रमुख गिरधर गुप्ता एवं जगतसिंह देवड़ा के आतिथ्य में नर्मदा मैया के पूजन एवं चुनरी समर्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक कन्नोजे ने धाराजी में चल रहे घाट निर्माण का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कमल यादव, भरत राठौर, अजय शर्मा, जामसिंह रावत, रूपेश जायसवाल, सतीश मेहता, नरेन्द्र सौरठ, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु मेहता, उमाशंकर दांगी, डॉ. सुरेश राव पाटिल, दिनेश तंवर, छतरसिंह राजपूत, अल्केश मेहता, जगदीश विश्वकर्मा, आदि भी उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री प्रदीप जोशी एवं विभाग के एसडीओ आर.के. जोशी ने इस अवसर पर धाराजी घाट के विकास कार्यों का ब्योरा दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस पहल के लिए विधायक एवं जनप्रतिनिधियों का आभार माना।