चंदन रॉय सान्याल की फ़िल्मी यात्रा 

मल्टीटैलेंटेड अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने इस साल हिंदी फिल्म जगत में 16 साल पूरे किये । फिल्म ‘रंग दे बसंती’ उनके दमदार भूमिका की बात करे या ‘कमीने’ में मिखाइल की भूमिका हो या सीरीज ‘आश्रम’ में भोपा स्वामी का किरदार हो उन्होंने सभी प्लेटफार्मों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 

फिल्म ‘कमीने’ में चंदन रॉय सान्याल के मिखाइल के किरदार ने उन्हें प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं के बीच एक पहचान दिलाई। ‘*’आश्रम’ में चंदन इस सीरीज में भोपा स्वामी के किरदार में दिखाई दिए जो कि बहुत ही चालाक होता है और बॉबी देओल द्वारा निभाए गए किरदार बाबा निराला का बहुत ख़ास रहता है जो उनके साथ षड्यंत्र रचने में माहिर होता है | 

स्वर्गीय बुद्घादेब दासगुप्ता की ‘उरोजहाज’ अभिनेता चंदन रॉय सान्याल द्वारा अभिनीत एक विशेष फिल्म है। इस फिल्म में चंदन द्वारा निभाया गया बच्चू मंडल का किरदार हमेशा याद किया जाएगा | 

‘रे’ में चंदन रॉय सान्याल ने रॉबी घोष की भूमिका निभाई थी और जिसका निर्देशन वसन बाला ने किया था | 

कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित सनक मेंचन्दन ने इस फिल्म में साजु का किरदार निभाया है, जो एक बेरहम और खूंखार मास्टरमाइंड इंसान है, जो एक अस्पताल की घेराबंदी करके उसमें के सभी लोगों को बंधक बना लेता है।