‘शुभ लाभ-आपके घर में’ के तोशनीवाल परिवार में माया (आफरीन अल्वी) की प्रेगनेंसी की खबर के बाद जश्न का माहौल है। कविता (निमिशा वखारिया) लगातार माया और उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वह माया (तनिशा मेहता) के खाने में अबॉर्शन की गोलियां मिला देती है। श्रेया को अबॉर्शन की दवा का खाली पैकेट मिलता है और वह माया से पूछती है कि क्या वह बच्चा गिराना चाहती है।
कहानी में आगे, आखिरकार माया अपने बच्चे को खो देती है और वह अपने गर्भपात (मिसकैरेज) के लिये पूरे परिवार को दोषी ठहराती है। वह उन पर आरोप लगाती है कि उसकी जिंदगी के इस सबसे महत्वपूर्ण समय ने पूरा परिवार उसका ख्याल नहीं रख पाया। मां लक्ष्मी को इस बात का आभास हो चुका है कि आगे कुछ बुरा होने वाला है और वह इससे बहुत चिंतित हो जाती हैं। मां लक्ष्मी की दुष्ट बहन अलक्ष्मी अपना प्रतिशोध लेने के लिये इसे एक अवसर के रूप में देखती है।