हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले एक लीडिंग वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले ने अपनी ब्लॉकबस्टर हंगामा ओरिजिनल, ‘डैमेज्ड’ का तीसरा सीजन लॉन्च किया। पहले दो सीज़न की तरह, डैमेज्ड 3 एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है, जिसकी कहानी एक मजबूत महिला किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीज़न की नई कहानी में आमना शरीफ़ और श्रेनु पारिख लीड किरदारों में हैं। डैमेज्ड 3 में पुलकित बांगिया, यश भाटिया, विभूति उपाध्याय और अमन वर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। शो का निर्देशन एकांत बबानी ने किया है ।सीज़न की कहानी में रश्मि (आमना शरीफ़) एक जिद्दी पुलिस ऑफिसर है जो अपनी दिलेरी के जानी-जाती है। पुलिसिंग को पुरुष-प्रधान प्रोफेशन के रूप माना जाता है लेकिन एक मजबूत पुलिस वाली के रूप में रश्मि ने अपने सहकर्मियों और लोगों के बीच इस मिथक को तोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर, शनाया (श्रेनु पारिख) एक खोजी पत्रकार है, जिसका पाथ-ब्रेकिंग स्टोरी की तलाश में रश्मि से सामना होता है।