अमाल मलिक का प्यार भरा गीत हीर रांझणा ने श्रोताओं के संगीत की लिस्ट में अपना पैर जमा लिया है और अब इसकी गूंज अमेरिका तक पहुंच चुकी है। मधुर संगीत के शहंशाह यानि अमाल मलिक की यह खूबसूरत रचना अब न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के प्रसिद्ध बिलबोर्ड पर छा गई है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल द्वारा गाया हुआ और कुमार द्वारा लिखा गया यह गाना अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म बच्चन पांडे का है। इस गीत के माध्यम से श्रेया, अरिजीत और अमाल ने पहली बार एक साथ काम किया है और श्रोताओं को इस खूबसूरत तिगड़ी की प्रस्तुति बेहद पसंद आ रही है । फिलहाल स्पॉटिफाई की विशेष प्लेलिस्ट बॉलीवुड बटर पर यह गीत नंबर एक पर चल रहा है।