रसिका दुग्गल ने यूके में अपनी आगामी फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ की शूटिंग पूरी कर ली है। वो और अर्जुन माथुर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । रसिका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के माध्यम से उन्होंने अपने हॉस्टल जीवन के दिनों को फिर से जीया, अपने घूमने की इक्छा को भी पूरा किया और यॉर्कशायर डेल्स को भी अच्छी तरह से घुमा । “यह फिल्म पूर्णरूप से परफॉरमेंस पर निर्भर है और ऐसी चुनौती एक कलाकार के लिए खुशी की बात होती है। फिल्म में मेरे किरदार के साथ बहुत कुछ करने को मिला, मुझे कभी-कभी लगता है कि मैंने एक ही फिल्म के अंदर कई तरह की फिल्मों का अनुभव कर लिया ।