क्राइम ड्रामा थ्रिलर ‘माई’ में साक्षी तंवर ‘शील’ का मुख्य किरदार निभा रही हैं, जबकि अभिनेता विवेक मुशरान उनके पति ‘यशपाल चौधरी’ बने हैं।
‘माई’ में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है कि अपने बच्चे की मौत के बाद एक कपल का दुख कितना अलग-अलग होता है। इसकी कहानी एक मध्यम-वर्गीय माँ ‘शील’ के इर्द-गिर्द है, जो अपनी बेटी की चौंकाने वाली और जघन्य हत्या के बाद अपने दुख को न्याय पाने का हथियार बनाती है। इस शो में विवेक मुशरान उस बेटी के उतने ही दुखी पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी सुप्रिया की मौत के ग़म से अपना ध्यान हटाने के लिये अलग हटकर काम करने लगता है, वह अपनी पत्नी से बिल्कुल अलग है जो किसी भी कीमत पर अपनी बेटी की मौत का बदला लेना चाहती है।
विवेक का मानना है कि लेखकों और फिल्मकारों ने अब ऐसे कलाकारों को जन्म दिया है, जिन्हें ‘मुख्य’ किरदार तो नहीं कहा जाएगा, लेकिन वे अपने बेजोड़ परफॉर्मेंस से सीरीज में चार-चांद लगा देंगे।