हनुमान जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए मंत्री सारंग

भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हनुमान जयंती के शुभ अवसर नरेला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित भंडारे, चल समारोह, सुन्दर कांड पाठ और महा आरती में भाग लिया।
श्री सारंग ने किसी स्थान पर भंडारे में पहुंचकर प्रसादी बनाने में सहयोग किया तो किसी स्थान पर प्रसादी अपने हाथों से परोसा। उन्होंने अनेक स्थानों पर आयोजित सुन्दर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित चल समारोहों में धर्म ध्वजा को फहराया तो भजन भी गाये।
मंत्री श्री सारंग रेलवे स्टेशन, अशोक विहार, टीआरटी गोविन्दपुरा, सुन्दर नगर, जनता क्वार्टर, ऐशबाग, अप्सरा टॉकीज, प्रेमनगरकॉलोनी, राजेन्द्रनगर, चाँदबड, सेमरा, प्रगतिनगर, पद्मनाभनगर, सिक्युरिटी लाइन, खेड़ापति हनुमान मंदिर छौला, करोंद, नेवरी, शंकराचार्यनगर, अशोका गार्डन, हिनोतिया, द्वारकानगर आदि सहित अनेक स्थानों पर हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित भंडारे, चल समारोह, सुन्दर कांड पाठ और महा आरती में सम्मिलित हुए|