इन्दौर । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इन्दौर आये, जहां उनका का अनूठे अंदाज़ से भव्य स्वागत किया गया। शहर युवा कांग्रेस महासचिव मिथुन यादव ने प्रदेश प्रवक्ता डॉ अमीनुल खान सूरी की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भारी भरकम पुष्पमाला पहनाकर एवं गदा भेंट कर ज़ोरदार अभिनंदन किया, जिससे कमलनाथ अभिभूत हो गए। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता इरफान शेख ने बताया इस मौके पर हजारों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ढक्कन वाला कुआं पर उपस्थित थे। कमलनाथ के आगमन पर कांग्रेस के सभी गुट के लोगों में हर्ष नजर आया। वहीं मिथुन यादव द्वारा कमलनाथ के स्वागत की चर्चा बनी रही।
कमलनाथ ने विनय बाकलीवाल का स्वास्थ्य भी जाना और उनके हालचाल पहुंचे। इन्दौर में कांग्रेस नेता टंटू शर्मा के पिता स्व. सत्यनारायण शर्मा के निधन पर उनके इन्दौर स्थित निवास पर कमलनाथ ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इन्दौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा मैंने अभी खरगोन मुुद्दें पर आईजी से बात की है, उन्हें कहा है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति व्यवस्था क़ायम हो। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह समाज को बांटने का प्रयास कर रही है।