चलित झांकी कलाकार ने अपने बेटे की शादी के लिए किया कला का प्रदर्शन –

:: तपती धूप में बारातियों के लिए की चलित टेन्ट की व्यवस्था, कूलर भी लगाए ::
इन्दौर । जहां हम शादी में अपने मेहमानों को बुलाते हैं उनके आदर-सत्कार के लिए सारी व्यवस्थाएं माकुल करते हैं, लेकिन भर गर्मी में जब बारात निकलती है तो छांव की व्यवस्था नहीं हो पाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है झांकी कलाकार प्रवीण हरगांवकर ने। उन्होंने अपने बेटे विनय हरगांवकर की बारात में चलित टेन्ट लगाकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।
:: 40 डिग्री के तापमान दूल्हे और बारातियों को तेज धूप से बचाने चलित टेंट में निकाला जुलूस ::
राजकुमार मिल की झांकी बनाने वाले एक कलाकार प्रवीण हरगांवकर ने बेटे की बारात को भी यादगार बना दिया। दोपहर 12 बजे जब तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस था, बारात को चलित टेंट के नीचे निकाला। बारात कैट रोड स्थित गार्डन से निकली। चार पोल और उसके ऊपर कपड़े की छत के नीचे महिला, पुरुष, बच्चे नाच रहे थे। बारातियों को ठंडी हवा देने के लिए एक कूलर भी साथ-साथ चल रहा था।
:: दो दिन में की तैयारी, 50 के करीब बाराती चलित टेंट के नीचे आसानी से आ गए ::
राजकुमार मिल को प्रवीण के सहयोग से चार बार झांकी का पहला पुरस्कार मिल चुका है। झांकी में मोगली और जंगल दिखाने का आइडिया भी उनका ही था। बकौल प्रवीण बारात से दो दिन पहले ही मोबाइल टेंट बना लिया था। झांकियों का कारवां जिस तरह निकलता है, उसे ध्यान में रखकर ही बारात को कवर्ड शेड में निकालने का सोचा। दो दिन में इसे तैयार कर लिया। इस टेंट के नीचे करीब 50 लोग आसानी से आ गए।
:: बारातियों ने भी खूब की प्रशंसा ::
समाजसेवी मदन परमालिया ने हरगांवकर की इस प्रतिभा का दिल खोलकर स्वागत किया और उनकी झांकियों की कला के साथ-साथ आज चलित टेन्ट का भी अभिनंदन किया। विशेष रूप से महामंडलेश्वर दादू महाराज, पूर्व विधायक एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के साथ मयंक लड्डा, दिनेश, हिमांग जैन, इमरान अली, श्रीमती विनीता हरगांवकर, डॉ. पायल हरगांवकर, श्रीमती नीलम रिसवड़कर, लविका हरगांवकर, हिदेस हरगांवकर और अन्य ईष्ट मित्रों ने भी प्रशंसा की।