शो ‘गुड़ से मीठा इश्क़’ में ‘प्रतिज्ञा’ फेम अभिनेता अरहान बहल एंट्री लेने वाले हैं । शो में अपने किरदार देव को लेकर उत्साहित अभिनेता अरहान बहल ने बताया, “एक ‘स्पेशल टीचर ‘ के रूप में ‘देव’ का किरदार निभाना अपने आप में एक ख़ास अनुभव है जो सामान्य से परे है। यह किरदार बहुत अलग है और मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। मैं चाहता हूँ कि दर्शक खुले दिमाग इस शो को देखें और यहाँ दिखाई जाने वाली सभी संभावनाओं का आनंद लें जो मेरे किरदार और ‘परी’ के शिक्षक रूप में हो सकती है।”!