शो ‘शुभ लाभ-आपके घर में’श्रेया की प्रेगनेंसी से इस शो की कहानी में एक बहुत बड़ा मोड़ आ गया है और इसी के साथ कविता भी फिर से अपनी पुरानी हरकतों पर उतर आई है। इस बार कविता का साथ दे रहा है केशव, जोकि बचपन से उसकी हर हरकत में उसका साथ देता आया है। ये दोनों मिलकर श्रेया को किडनैप करने और उसके अजन्मे बच्चे को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। निमिशा वखारिया ऊर्फ कविता खुद अपने इस खुराफाती मास्टर प्लान के बारे में बता रही हैं। केशव के कपटी मास्टरमाइंड के साथ, कविता पूरी तरह से दुष्ट बन चुकी है। इस बच्चे की विलक्षण क्षमताओं का पता लगने और यह महसूस करने के बाद कि वे उसकी शक्तियों का इस्तेमाल कई तरह से अपने फायदे के लिये कर सकते हैं, केशव कविता को माता का जागरण से श्रेया का अपहरण करने और बच्चे को पाने के बाद श्रेया को जान से मारने की सलाह देता है। लेकिन उनके प्लान में एक बड़ी अड़चन आ जाती है, जब एक बाघिन अचानक से सामने आ जाती है और माता की शक्ति का प्रतीक बनकर श्रेया की रक्षा करती है।