इन्दौर । कुश्ती खेल ही नहीं है बल्कि हमारी परम्परा एवं सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा भी है जिसे संरक्षण एवं संवर्धन करने की जरुरत है। उक्त विचार अतिथियों ने हुकुमचंद कालोनी मैदान, राजनगर पर जय बजरंग सदभावना कुश्ती दंगल के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। कुश्ती का यह आयोजन उस्ताद गणेश यादव पहलवान व दीपक तायड़े पहलवान द्वारा इन्दौर पर किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्र. 4 प्रभारी सुरजीत सिंह चड्ढा मित्र मंडल की ओर से प्रतिनिधि सलीम शेख, इन्दौर शहर युवा कांग्रेस महासचिव धर्मेन्द्र कटारिया, गोलू सिरसवाल, नितेश राजोरिया, राहुल कटारिया, विजय पाल, राहुल मांडले व अन्य साथियो ने कार्यक्रम मे शामिल होकर दंगल में शामिल हो रहें पहलवानो की हौसला अफजाई की। अतिथियों ने जय बजरंग सदभावना कुश्ती दंगल के सफल आयोजन की आयोजको व दंगल समिति को बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी भी मौजूद थे।