इन्दौर । सिंधी समाज के संतशिरोमणि स्वामी कृपालदास हंस की 33वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पार्श्वनगर स्थित ईश्वर धाम पर अखंड पाठ साहिब के तीन दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वर्सी महोत्सव के अंतर्गत अखंड पाठ में संत हरदासराम ने जीवन में गुरू के महत्व और संतो के सानिध्य से जीवन किस प्रकार से परिवर्तन होता है उसका बहुत सुंदर वर्णन किया।
दरबार सेवा समिति के सचिव जितेंद्र रामनानी एवं उपाध्यक्ष राम मेंघानी ने बताया कि शाम को 6 बजे से संत गणेश गिरि महाराज एवं प्रसिद्ध संत जय उदासी (जयपुर) ने आशीर्वचन दिए। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी की उपस्थिति में “पल्लव पायण” हुआ। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने कहा स्वामी कृपालदास के आदर्शों को अपनाएं ताकि इस तरह के आयोजन सार्थक सिद्ध हो सकें। बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता व संगत ने स्वामी कृपालदास हंस के नाम से नवभवन निर्माण की अरदास की। ताकि इस भवन में सभी सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा सकें। महोत्सव में कंचन गिदवॉनी, जवाहर मँगवानी, जितेंद्र रामनानी, राम मेघानी, रमेश गिदवॉनी, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मल वर्मा , कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आज श्रीसाध महाराज के आशीर्वचन हुए। भोग साहिब के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। शीलकुमार हंस ने आभार प्रकट किया