आमज़ॉन प्राइम वीडियो ने ‘द मेट्रिक्स रेसारेक्शन्स’ का स्ट्रीमिंग प्रिमियर भारत में १२ मई से होगा यह जानकारी साझा की। भारत ने इन दूरदर्शी रचनाकारों के फैंस, द वाचोव्स्की की अभूतपूर्व फ्रैंचाइज़ी के चौथे चैप्टेर के लिए लंबे समय से इंतेज़ार कर रहे हैं। इस नई फिल्म में ओरिजिनल स्टार्स कियानू रीव्स और कैरी ऐने-मॉस को फिर बार आइकॉनिक व बहुचर्चित नियो और ट्रिनिटी के किरदारों में देखा जाएगा। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास भी मेट्रिक्स की दुनिया के शानदार कलाकारों के साथ देखी जाएँगी। ‘द मेट्रिक्स रेसारेक्शन्स’ पुर १८ साल बाद वापिस आ रही है। ओरिजिनल ट्रिलजी साल १९९९ से २००३ तक दिखाई गई थी, जिसमें मुख्य किरदार, दो अलग अलग वास्तविक दुनिया में लौटते हैं।