सच्ची घटनाओं से प्रेरित है “माया” 

 “माया” के नाम से निर्देशक बी एस अली फ़िल्म बना रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुम्बई के मनीषा बंगला में की गई जहां कई महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्मांकन हुआ।    निर्माता निर्देशक बी एस अली ने बताया कि बॉलीवुड में आजकल रियलिस्टिक फिल्मों का ज़माना है। यहां सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर फिल्मे बनाई जा रही है। मेरी फिल्म भी इसी तरह की एक रियल घटना से इंस्पायर्ड फिल्म है जिसका नाम है “माया”। 

निर्माता निर्देशक बी एस अली की इस फिल्म की मुंबई में शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। तेजी से बन रही इस फिल्म को लेकर बी एस अली बेहद उत्साहित हैं। यहां मीडिया से बात करते हुए बी एस अली ने कहा कि इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मुंबई में जोर शोर से जारी है। फिल्म को जल्द रिलीज़ करने का प्लान है।