कोलकाता । स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के दो शानदार गोलों की सहायता से भारतीय टीम ने यहां हुए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) एशियाई कप क्वालिफायर के तीसरे दौर में कंबोडिया को 2-0 से हरा दिया। कंबोडिया के खिलाफ मैच में किये दो गोलों के साथ ही छेत्री के कुल गोलों की तादाद बढ़कर 81 हो गयी है। उन्होंने 14वें मिनट में पेनल्टी से और फिर 60वें मिनट में हेडर से दूसरा गोल दाग कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। अब भारतीय टीम को ग्रुप-डी में शनिवार को अफगानिस्तान से खेलना है।
भारतीय टीम कंबोडिया के साथ हुए मैच में पूरी तरह से हावी रही। भारतीय टीम ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबाव बना दिया। वहीं विरोधी टीम ने कई बार हमले के प्रयास किये पर नाकाम रही। वह भारतीय टीम की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने बेबस दिखी। भारतीय टीम को छेत्री के गोल से शुरुआत से ही बढ़त मिल गई। इस साल यह भारतीय फुटबॉल टीम की पहली जीत है। जीत पर भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस मैच में अगर अवसरों का लाभ उठाते तो और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।