ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं बोमन ईरानी

मनीष मल्होत्रा ने नीतू कपूर के साथ किया ‘द पंजाबन सॉन्ग’ पर डांस
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मनीष मल्होत्रा, नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ ‘द पंजाबन सॉन्ग’ का हुक अप स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। मनीष ने इस वीडियो को फिल्म मेकर को डेडिकेट करते हुए कैप्शन में लिखा, “करण यह आपके लिए… फ्राइडे नाइट लाइव हमारी पंजाबन के साथ।” वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करण ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “बहुत शानदार, तुम्हें हीरो बन जाना चाहिए।” वीडियो में मनीष, नीतू और रिद्धिमा ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जुगजुग जियो’ 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में नीतू कपूर के अलावा, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन लीड रोल में हैं।

ब्रिटनी स्पीयर्स ने 55 घंटे में तोड़ दी थी पहली शादी
पॉपुलर अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने मंगेतर सैम असगरी से शादी कर ली है। कैलिफोर्निया में हुई इस सीक्रेट शादी में उनके एक्स हस्बैंड जेसन एलेक्जेंडर ने खूब हंगामा मचाया और उनकी वेडिंग पार्टी खराब करने की कोशिश की। वैसे ब्रिटनी की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। ब्रिटनी की सैम से तीसरी शादी है। इससे पहले वे 2 बार शादी कर चुकी हैं। ब्रिटनी ने 2004 में अपने बचपन के दोस्त जेसन से शादी की थी। लेकिन, ब्रिटनी ने इस शादी को केवल 55 घंटे में ही तोड़ दिया था। इसके बाद ब्रिटनी ने रैपर केविन फेडरलिन के साथ दूसरी शादी की, जिनसे इनके दो बच्चे सीन प्रेस्टन और जेडेन जेम्स हैं। यह शादी भी ज्यादा नहीं टिक पाई और 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया। वैसे, ब्रिटनी की जिंदगी काफी कंट्रोवर्शियल रही है। कई बार वे अजीबोगरीब हरकतों की वजह से भी फेमस हुई हैं। एक बार मेंटल ब्रेकडाउन होने की वजह से उन्होंने अपने सारे बाल भी काट लिए थे। कार का कांच भी तोड़ दिया था। इतना ही नहीं इनपर अपने बच्चों को भी बहुत लापरवाही से हैंडल करने के आरोप लगे थे। ब्रिटनी पिता जैमी के साथ अपने खराब रिश्तों की वजह से चर्चा में रही हैं।

ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं बोमन ईरानी
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने हाल ही में अपने डिजिटल डेब्यू की अनाउंसमेंट की है। एक्टर 62 साल की उम्र में सीरीज ‘मासूम’ से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे। बोमन ने वेब डेब्यू को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ओटीटी डेब्यू के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “यह एक डेब्यू है और 62 साल की उम्र या किसी भी उम्र में डेब्यू करना बहुत अच्छी बात है। लेकिन फॉरमेट की वजह से यह थोड़ा सा चैलेंजिंग है। हम एक स्टोरी की शूटिंग कर रहे हैं, जो 6 एपिसोड में दिखाई जाएगी। ओटीटी पर कैरेक्टर प्ले करने का एक एडवांटेज है कि आप एक एक्टर के तौर पर आपके पास अपने पंख फैलाने और कैरेक्टर को पूरी तरह से विकसित करने और उसे देने के लिए बहुत अधिक समय है।” बोमन ने आगे कहा, “सिनेमा में कभी-कभी आपको 1 घंटा या 45 मिनट में आपको सब पूरा करना होता है। जिसकी वजह से कुछ चीजें छूट जाती हैं। यह एक बहुत ही शानदार मौका है और मैंने इसे दोनों हाथों से पकड़ लिया है।”

केआरके ने ब्रह्मास्त्र फिल्म की टीम को कहा कंफ्यूज
फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स को कंफ्यूज बताया है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा था कि ये फिल्म वेस्टर्न कल्चर फैंटेसी और इंडियन माइथोलॉजी से बनी है। वहीं रणबीर कपूर ने इस फिल्म को चमत्कार कहा था। अब फिल्म के बारे में अलग-अलग बातें सुनकर केआरके ने इस पर रिएक्ट किया है। केआरके ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र के मेकर्स कंफ्यूज हैं। वे सभी अलग-अलग बातें कह रहे हैं। डायरेक्टर कह रहे हैं कि ये एक सुपरहीरो की फिल्म है। करण कह रहे हैं, ये फिल्म बाहुबली जैसी है। रणबीर कह रहे हैं कि ये सुपरहीरो फिल्म नहीं है। ओह भाई पहले आप सब एक साथ बैठकर डिसाइड कर लो कहना क्या है?’ केआरके पहले भी कई बार ‘ब्रह्मास्त्र’ और रणबीर को ट्रोल कर चुके हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘पिछले 9 साल से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बन रही है। कैनेडियन अक्की भाई हर साल 4 फिल्में करते हैं और कम से कम 100 करोड़ चार्ज करते हैं। मतलब अक्की की 9 सालों में 36 फिल्मों रिलीज हुई होंगी, उन्होंने 3,600 करोड़ के लगभग कमाई की है। जबकि रणबीर बिना किसी इनकम के इस बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं।’ इस पोस्ट में केआरके ने रणबीर कपूर को बेवकूफ भी बताया था।