राहिल मेहता की पहचान ‘दुनिया के पहले ‘डांसिग डीजे’ की तौर पर होती है. बेहद कम समय में उन्होंने अपनी पहचान एक बेहतरीन डांसर के तौर पर भी बना ली है. मगर अब उनका एक नया हुनर दुनिया के सामने निकलकर आया है. अब उनकी पहचान एक म्यूज़िक कम्पोज़र के तौर पर होने लगी है. हाल ही में राहिल मेहता द्वारा कम्पोज़ किया गया पहला गाना ‘तेनू मैं लेके जावांगा’ भव्य अंंदाज़ में लॉन्च किया गया.
‘तेनू मैं लेके जावांगा’ एक वेडिंग सॉन्ग है जिसके म्यूज़िक वीडियो में ख़ुद राहिल मेहता पूरी मस्ती में नाचते-झूमते भी नज़र आ रहे हैं. इस गाने को अपनी सुरीली आवाज़ से ऋत्विक तलशिलकर ने सजाया है और इसे ख़ूबसूरत शब्दों में मुर्तुज़ा गाड़ीवाला ने पिरोया है जबकि इस म्यूज़िक वीडियो का निर्देशन शहज़ान ख़ान ने किया है.